हांगकांग प्रशासन ने एयर इंडिया की दिल्ली-हांगकांग फ्लाइट को 18 से 31 अगस्त, 20 सितंबर से 3 अक्टूबर और 17 से 30 अक्टूबर जबकि मुंबई-हांगकांग फ्लाइट पर 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक के लिए बैन किया था.
हांगकांग की स्थानीय सरकार की ओर से जुलाई में जारी नियमों के मुताबिक, भारत से यात्री हांगकांग तभी आ सकता है जब यात्रा से 72 घंटे पहले उसने कोरोना टेस्ट कराया हो और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई हो. सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को यात्रा के बाद हवाई अड्डे पर भी कोरोना टेस्ट से गुजरना होता है.
इससे पहले, हांगकांग प्रशासन ने एयर इंडिया की दिल्ली-हांगकांग फ्लाइट को 18 से 31 अगस्त, 20 सितंबर से 3 अक्टूबर और 17 से 30 अक्टूबर जबकि मुंबई-हांगकांग फ्लाइट पर 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक के लिए बैन किया था.
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “इस हफ्ते की शुरुआत में एयर इंडिया की दिल्ली-हांगकांग फ्लाइट के कुछ यात्री COVID-19 टेस्ट में संक्रमित पाए गए हैं. तदानुसार, एयर इंडिया की उड़ानों को 3 दिसंबर तक के लिए रोक दिया गया है.”