लोअर कोर्ट के जज का हाई कोर्ट के जज पर सनसनीखेज आरोप, ‘जमानत देने से किया मना’

0
334

लोअर कोर्ट के जज द्वारा हाईकोर्ट के जज पर ऐसे आरोप से न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं. हालांकि, बाद में दूसरे जज ने आरोपी को जमानत दे दी.

श्रीनगर की अदालत के एक वरिष्ठ न्यायाधीश ने शिकायत की है कि एक जमानत अर्जी के विषय में उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की ओर से उन्हें कथित तौर पर प्रभावित करने की कोशिश की गई.

इसके बाद मलिक ने इस विषय की सुनवाई करने में अपनी असमर्थता प्रकट की और 7 दिसंबर के एक आदेश में कहा कि ‘‘यह अर्जी इस अनुरोध के साथ रजिस्ट्रार जनरल, जम्मू कश्मीर उच्च न्याायलय को सौंपी समझी जाए कि यह माननीय मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखी जाएगी क्योंकि यह विषय व्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा हुआ है.”

राज्य के एक कानून अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ने द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जमानत अर्जी पर सुनवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को जमानत दे दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here