दुष्यंत चौटाला के आश्वासन के बाद चंडीगढ़ पहुंचे फरीदाबाद के झुग्गीवासी

0
202

देश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आश्वासन के बाद  फरीदबाद के प्रेम नगर व पटेल नगर के झुग्गीवासी आज चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह से मुलाकात की और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर उप-मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। जिस पर रणधीर सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस ज्ञापन को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तक पहुंचा दिया जाएगा।

दरअसल, 15 फरवरी को उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक लेने फरीदाबाद गए थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने स्थानीय सेक्टर-में प्रेम नगर व पटेल नगर में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध झुग्गीयों को हटाने के संबंध में झुग्गीवासियों को आश्वासन दिया था कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने यह आश्वासन स्थानीय लघु सचिवालय के नजदीक सेक्टर-में जाने वाले मार्ग पर बड़ी संख्या में धरना दे रहे झुग्गीवासियों को दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here