कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है. सरकार ने ऐसे मौके पर दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर ‘रामायण’ प्रसारित करने का फैसला लिया है. दूरदर्शन पर ‘रामायण’ सबसे ज्यादा सफल प्रोग्राम माना गया है. एक दौर था, जब ‘रामायण’ टीवी पर आना शुरू होता था तो गांव व मोहल्ले के लोग, जिनके घरों में टीवी होता था उनके यहां भीड़ जमा हो जाती थी. इतना ही नहीं, लोग ‘रामायण’ में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता के किरदारों को असल में मान लेते थे
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार यानी 28 मार्च से दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर रोजाना दो एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा.”
बता दें कि देश में कोरोनावायरस (coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है. आज 30 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इसमें से 17 लोगों की वायरस की वजह से जान चली गई जबकि 67 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.