जिले में वैन में बैठी एक महिला को गोली मार दी गई. जान से मारने की नीयत से महिला पर 6-7 राउंड फायरिंग की गई. इस फायरिंग में महिला को चार-पांच गोलियां लगी है. गंभीर तौर पर घायल महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया. घायल महिला की तरफ से अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है.
गोली लगने से घायल हुई गांव करीमपुर निवासी महिला ने सिविल अस्पताल में बताया कि वो सुबह अपनी डयूटी पर जाने के लिए गांव कुशक के नजदीक भूमियां चौराहे पर सवारी के इंतजार में खड़ी थी. तभी वहां गांव नाई नंगला निवासी राजकुमार अपनी ईको वैन लेकर आया. वो वैन में कंडक्टर वाली सीट पर बैठ गई. वैन स्टार्ट होकर चली ही थी कि तभी बाइक और स्कूटी सवार 8-10 युवकों ने गाड़ी को रूकवा लिया और उस पर फायरिंग कर दी.
पीड़िता महिला का कहना है कि हमलावरों ने 6-7 राउंड फायरिंग की. फायरिंग के दौरान उसे गोलियां लगी. गोली लगने से घायल महिला को गाड़ी चालक तुरंत अस्पताल लेकर आया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला को गांव कुशक के नजदीक गोली मारी गई.
महिला गांव बघौला स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है. महिला दो बेटियां की मां है और उनके भरण पोषणा के लिए नौकरी करती है. पिछले कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही है. घायल महिला ने बताया कि गोली मारने वालों में सरजीत, जयबीर, प्रिंस, ज्ञान, नैम, बबलू , संदीप और पुष्पेन्द्र सहित 10 लोग शामिल हैं