यूपी विधानसभा चुनाव 2022 भले ही अभी करीब दो वर्ष दूर हैं लेकिन प्रदेश में सियासी जमीन तैयार करने की कवायदें दिखना शुरू हो गई हैं। सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद और पूर्व मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुलाकात की।
चंद्रशेखर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के कारण चर्चा में हैं और यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं।
चंद्रशेखर 15 मार्च को राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। उन्होंने लखनऊ पुलिस पर घंटाघर में चल रहे आंदोलन में शामिल न होने देने का आरोप लगाया है। चंद्रशेखर ने कहा कि उनका संगठन सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलनों की देश भर में अगुवाई करेगा। चंद्रशेखर ने डालीबाग वीआईपी गेस्ट हाउस में ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की।