चुनाव प्रचार में बीजेपी नेताओं के बयान आग में घी डाल रहे हैं, क्या अनुराग ठाकुर का यही इरादा था?-मनीष तिवारी कांग्रेस

0
314

दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग पर राजनीति तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर हैं. पहले जहां आप ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा तो वहीं अब कांग्रेस ने कहा कि अमित शाह कैसी पुलिस फोर्स चला रहे हैं. दिल्ली पुलिस शांतिपूर्वक खड़ी हुई है और शख्स प्रदर्शनकारियों पर गोली चला रहा है.

मनीष तिवारी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस घृणा ने बापू को मारा था, वही नफरत आज

 भारत पर राज कर रही है. जामिया में गोलीबारी की घटना जहां घटी, वह नफरत का नतीजा है जो पिछले एक महीने से देश में पैदा हुई है. दिल्ली के चुनाव प्रचार में बीजेपी नेताओं के बयान आग में घी डाल रहे हैं. एक सुनियोजित तरीके से मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए सब कुछ हो रहा है. पॉवर सर्कल में बैठे लोग अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. संसद सत्र शुरू हो रहा है लेकिन गांधी की आत्मा इस स्थिति को देख कर आंसू बहा रही होगी.

सांसद मनीष तिवारी ने गुरुवार को कहा कि क्या अनुराग ठाकुर का यही इरादा था? उन्होंने कहा कि जामिया में चौंकाने वाली घटना हुई. ये पिछले एक महीने में देश में पैदा हुई है नफरत का नतीजा है.

 नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाली जा रही मार्च में गुरुवार दोपहर गोली चलने से हड़कंप मच गया. एक शख्स ने नारे लगाए और गोली चला दी. गोली लगने से शादाब नाम का एक शख्स घायल हो गया. घायल शख्स छात्र बताया जा रहा है. गोली चलाने वाले का वीडियो भी वायरल हो गया.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. अचानक गोली चलने से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने कहा, “युवक ने खुले में पहले पिस्तौल लहराई. उसके बाद गोली चला दी, वीडियो हमारे पास है. युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here