हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की परीक्षाएं मार्च-2020 में होंगी

0
472

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक फ्रैश/रि-अपीयर के अलावा सी.टी.पी/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षाएं मार्च-2020 में होंगी। बोर्ड ने इन परीक्षाओं में प्रायोगिक परीक्षाओं बारे कुछ बातें स्पष्ट की हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी के भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रायोगिक विषयों की मार्च-2020 में लिखित परीक्षा 70 अंकों तथा प्रायोगिक परीक्षा 30 अंकों की होगी। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो किसी भी प्रायोगिक विषय/विषयों की लिखित परीक्षा में फेल हैं तथा प्रायोगिक परीक्षा में पास हैं तो ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय के लिखित व प्रायोगिक दोनों भागों में परीक्षा देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा,जो परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा के लिखित भाग में पास तथा प्रायोगिक भाग में फेल हैं उन्हें केवल प्रायोगिक भाग की ही परीक्षा देनी होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here