हरियाणा सरकार ने गत दिन 29 फरवरी को हुई बिन मौसम की बारिश और ओलावृष्टि के कारण जिला रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के गावों में खराब हुई फसलों की विशेष गिरदवारी करवाने के निर्देश जारी किए हैं। यह गिरदवारी पटवारियों के साथ साथ ड्रोन के माध्यम से भी करवाई जाएगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा तहसीलदार और नायब तहसीलदार को गिरदवारी पूर्ण करके नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट जल्द बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला महेंद्रगढ के कनीना तहसील के गाँव पाथेडा, मानपुरा व ढाणा में गिरदवारी करवाई जाएगी।
इसी प्रकार, जिला रेवाड़ी में मनेठी तहसील के गाँव मनेठी, पाडला, पाली, चिता डूंगरा, माजरा मुरतील भालखी, भालखी, खोल, नांधा, बलवाड़ी, मामाडिया ठेठर, मामडिया अहीर, मामडिया आसमपुर, कढू, उर्फ भवानीपुरा, चिमनावास, प्राणपुरा, आलियावास, रोलियावास, बोहतवास अहीर, बंगडवा , माखरिया, भटेडा, कोलाना, गोठडा टप्पा खोरी, खोरी, नंगला मायण, बासदूदा, नांगल जमालपुर, ऊंचा, अहरौद और बावल तहसील के गाँव साबन, टांकडी, नरसिंहपुर गढी, बेरवाल, आरामनगर तथा डहीना तहसील के गाँव मंदौला, श्रीनगर, बोहका, निमोठ, ढाणी ठेठर बाढ, खालेटा, मायण, धवाना, लुहाना, जैनाबाद और सीहा गांवों में गिरदवारी करवाई जाएगी।