सुशांत लोक फेज-1 सी ब्लॉक स्थित पीजी में बाथरूम के अंदर सोमवार शाम संदिग्ध हालात में केन्याई युवक-युवती के शव मिले। युवक का शव गीजर से बंधे फंदे से लटका था, वहीं युवती का शव निर्वस्त्र हालत में फर्श पर पड़ा था। प्रारंभिक जांच में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या और आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने दूतावास के माध्यम से मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शव तीन-चार दिन पुराने लग रहे हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त-1 प्रीतपाल ने बताया कि सुशांत लोक फेज-1 सी ब्लॉक के मकान नंबर-2519 में अधिवक्ता तरुण यादव का पीजी है। पीजी के तीसरी मंजिल स्थित कमरा नंबर-304 में केन्याई युवती बीते एक साल से रहती थी। वह डीएलएफ फेज-5 स्थित नामी स्कूल में शिक्षिका थी। तरुण ने बताया कि सोमवार शाम केन्या मूल की एक युवती उससे मिलने कमरे पर आई थी। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने नहीं खोला। इस पर उसने शिक्षिका को फोन लगाया, जो बंद आ रहा है। इस पर वह युवती के साथ शिक्षिका के साथ कमरे पर गया। अंदर टीवी चलने की आवाज आने पर उसे शक हुआ तो दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे। कमरे के अंदर दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई। उनकी मौजूदगी में बाथरूम के दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो अंदर युवती का शव निर्वस्त्र हालत में फर्श पर पड़ा था, वहीं युवक का शव फंदे से लटक रहा था। उसकी शिनाख्त डेविड (32) के रूप में हुई। वह अन्य जगह रहता है। सुशांत लोक थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों के बारे में साफ तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।