संसद की कार्यवाई के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजद और आनंद शर्मा ने देश के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया। ये देश में संशोदित नागरिकता कानून पर हो रहे देशव्यापी विरोध को लेकर सदन में चर्चा कराना चाहते हैं। कांग्रेस ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया है। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर संशोधित नागरिकता कानून पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। वो अविलंब इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। तो वहीं लोकसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने दिल्ली के जामिया इलाके और शाहीन बाग में हुई गोलीबारी के विरोध में नारे लगना शुरू कर दिया। सांसदों गोली मारना बंद करो के जमकर नारे लगाए। जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर डेढ़ बजे तक स्थगित कर दी गई। जाहिर है रविवार रात अज्ञात लोगों ने जामिया इलाके में गोलीबारी की थी। इससे पहले दो अन्य घटनाएं भी ऐसी हुई हैं जहां सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों को धमकाने और खुलेआम गोलीबारी करने का मामला सामने आया था। विपक्ष इस हालात को लेकर सदन के अंदर चर्चा चाहता है। हंगामें के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।