दिल्ली के नरेला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि,’केजरीवाल सरकारी पैसा दिल्ली की जनता के लिए खर्च नहीं करते बल्कि ऐसे प्रदर्शन में खर्च होता है, जहां पर सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है’. उन्होंने आगे कहा कि, ‘पहले की सरकार कहती थी कि भारत पर एटम बम से हमला ना हो जाए, आज पाकिस्तान की सरकार कहती है कि कहीं भारत हमला करके पाकिस्तान का अस्तित्व ही समाप्त ना कर दे. पाकिस्तान के एक मंत्री द्वारा केजरीवाल के समर्थन में बयान जारी करना इसे सच साबित कर रहा है.’
विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में स्टार प्रचारक यूपी के सीएम (yogi Adityanath) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला किया. उन्होंने मोदी सरकार के नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि ‘आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का जहां पर भाजपा सरकार है वहां लोगों को फायदा हो रहा है, लेकिन जहां अरविंद केजरीवाल जैसे नमूने बैठे हैं वहां इसके फायदे नहीं हो रहे हैं’.
वहीं सीएए और एनआरसी पर बोलते हुए सीए योगी ने कहा कि, ‘देश के अंदर अनावश्यक रूप से जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. ये वही लोग हैं जिनके लिए पाकिस्तान के मंत्री बयान जारी कर रहे हैं, कि दिल्ली में मोदी के नेतृत्व में सरकार नहीं बननी चाहिए. क्योंकि मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने का मतलब है भारत का दुनिया की शक्ति बनना और पाकिस्तान का अस्तित्व मिट जाना.’
आगे शाहीन बाग पर बोले हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘ये लोग जो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इनसे पूछिए कि ये धरना प्रदर्शन किस काम का है. यूपी में भी इन्होंने उपद्रव करने की कोशिश की थी. मैंने कहा वीडियो बनाओ और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली भी करो और वसूली हो रही है, खूब वसूली हो रही है. जो पैसा देना में आना-कानी कर रहा है उसकी संपत्ति की नीलामी हो रही है.