दिल्ली, भाजपा के प्राथमिकताओ में आता ही नहीं, तो दिल्लीवाले भाजपा को वोट क्यों दे-अरविंद केजरीवाल

0
281

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट (Budget) शनिवार को पेश किया. कोई इस बजट की प्रशंसा कर रहा है तो किसी ने इसे लेकर अपनी मिली जुली प्रतिक्रियाएं दीं. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने बजट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली, भाजपा के प्राथमिकताओ में आता ही नहीं, तो दिल्लीवाले भाजपा को वोट क्यों दे? उन्होंने कहा कि सवाल ये भी है कि चुनाव से पहले ही जब भाजपा दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे निभाएगी? (News18)

दरअसल, इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी. चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा था कि बजट आने के बाद पता चल जाएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है.

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपने नेताओं को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. अरविंद केजरीवाल अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए लगातार रोड शो कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और स्मृति इरानी सहित कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री कैंपेन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ रैली कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here