श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

0
156

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु रविदास जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और ऐसी महान हस्तियों के उपदेश व उनके जीवन से सभी को सीख लेते हुए सामाजिक समरसता के लिए कार्य करना चाहिए।

        आज यहां जारी एक संदेश में, मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी जैसी महान हस्तियों ने अपने उपदेशों के माध्यम से समाज में रूढि़वादी सोच और अज्ञानता को खत्म कर संसार को एकता व भाईचारे का संदेश दिया था। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे गुरु रविदास जी द्वारा दिए गए उपदेशों को अपनाते हुए समाज हित में कार्य करें।

        उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी द्वारा प्रचारित समानता और आध्यात्मिक एकता की शिक्षाएँ हमारे लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत हैं और इन शिक्षाओं को और आगे ले जाने के लिए, राज्य सरकार ने जिला कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ से अधिक भूमि पर गुरु रविदास धाम के निर्माण का निर्णय लिया है, ताकि लोग महान व्यक्तित्व के जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here