दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) को लेकर सभी पार्टी जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) अपने काम को लेकर जनता से वोट मांग रही है तो वहीं बीजेपी (BJP) आप पर 5 साल व्यर्थ करने का आरोप लगा रही है. इस चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने यूं तो यूं तो कई वादे किये हैं, इन्हीं में से एक वादा उन्होंने दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का भी किया है. बीजेपी के इस वादे को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अनुभव सिन्हा ने बीजेपी पर उनके वादे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक क्यों नहीं दिलाई मुक्ति सर?
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की बात करें तो बॉलीवुड डायरेक्टर अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह लगातार बेबाक अंदाज में ट्वीट भी करते हैं. जल्द ही उनकी फिल्म ‘थप्पड़’ (Thappad) रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू मुख्य किरदार अदा करती नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस एक थप्पड़ से बदली महिला की जिंदगी के बारे में बताती दिखाई देंगी. इससे पहले अनुभव सिन्हा की आर्टिकल 15 भी काफी हिट हुई थी.