राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह का जवाब संतोषजनक नहीं है। पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी से दंगाई आने की बात कहकर गृहमंत्री बच नहीं सकते हैं। उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सत्ता में है, ऐसे में वहां से लोग आए तो उसका जवाब भी उनको देना होगा।
बुधवार को सदन में अमित शाह के भाषण के बाद जयंत ने ट्वीट कर लिखा, गृहमंत्री का जवाब संतोषजनक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली में आए और हिंसा की। यूपी में सत्ता किसकी है, कौन सी पार्टी का मुख्यमंत्री है? क्या ये आपकी सरकार की इंटेलीजेंस की विफलता नहीं है? बता दें कि 24, 25 और 26 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए। दिल्ली की हिंसा को लेकर बुधवार को लोकसभा में भी चर्चा हुई। इस दौरान विपक्ष ने पुलिस और सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जांच में पता चला है कि 300 दंगाई उत्तर प्रदेश से आए थे और उन्होंने दंगा भड़काया। शाह ने कहा, दिल्ली पुलिस ने अब तक 700 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं। 2647 लोग हिरासत में लिए गए हैं। लोगों से दंगों से जुड़ी फुटेज मांगी जा रही है ताकि जांच बेहतर ढंग से की जा सके। 1100 से ज़्यादा लोगों की पहचान की जा चुकी है, 300 से ज्यादा लोग यूपी से आए थे। दिल्ली पुलिस पर हिंसा को ना रोकने को लेकर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। वहीं अमित शाह ने पुलिस ने काम की भी तारीफ की है। अमित शाह ने लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर बोलते हुए कहा कि पुलिस ने हिंसा को पूरी दिल्ली में नहीं फैलने देने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। दिल्ली पुलिस की सबसे पहली जिम्मेदारी हिंसा को रोकने की थी, जिसमें वो कामयाब रहे।