किसानों को मोहरा बनाकर फायदा उठाने की कोशिश कर रही कांग्रेस : स्मृति ईरानी

0
284

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को एक डूबता हुआ जहाज बताया है. गुजरात उपचुनाव (Gujarat By election)
में प्रचार करने पहुंची स्मृति ने कहा कि कांग्रेस किसानों को मोहरा बनाकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश में है.

 राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से वार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई नहीं बता सकता कि वह कब छुट्टियों पर चलें जाए. स्मृति ईरानी मोरबी से भाजपा के उम्मीदवार बृजेश मेरजा के लिए प्रचार करने पहुंची थीं. मोरबी गुजरात के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से एक हैं, जहां तीन नवंबर को उप चुनाव होना है. कांग्रेस विधायकों के इस साल की शुरुआत में राज्यसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देने की वजह से गुजरात में उप चुनाव कराए जा रहे हैं.

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘कांग्रेस को यह फैसला करने की जरूरत है कि उनका नेता कौन है. वह एक शख्स है या एक परिवार? राजनीति में, अगर आप एक परिवार के मोह में हैं तो गरीबों और मध्यमवर्ग के नागरिकों का दुख नहीं समझ सकते. इसलिए मुझे आश्चर्य है कि वह मोरबी के लोगों की मदद कैसे कर पाएगी?’ उन्होंने आरोप लगाया कि जब वायरस फैला है तो कांग्रेस का एक नेता लोगों के बीच नहीं है। वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता हर पल लोगों के साथ रह रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संसद में भी मौजूद नहीं थे, वह छुट्टियों पर गए थे. वह तब वहां नहीं थे जब लोगों को उनकी जरूरत थी. कोई नहीं बता सकता, जिन्हें पार्टी की कमान सौंपने की योजना बनाई जा रही है, वह कब छुट्टियों पर चले जाएं. उन्हें पता है उनकी पार्टी डूब रही है, तब भी वह छुट्टियों पर चले जाते हैं.’ऐसी पार्टी पर अपना वोट बर्बाद ना करें. भाजपा का समर्थन करें, जिसने हमेशा आपकी सेवा की है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here