ट्विटर पर पीएम की आलोचना से कुछ नहीं होगा, जमीन पर उतरिए’, शिवसेना ने कसा राहुल पर तंज

0
741

महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग थमती हुई नजर नहीं आ रही है। हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने जब बयान दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले ही उतरेगी, तो राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी पटलवार करने में देर नहीं लगाई और कहा कि शिवसेना भी अपनी लड़ाई अकेले लड़ना जानती है। अब कांग्रेस एक बार फिर से शिवसेना के निशाने पर है। अपने मुखपत्र सामना में संजय राउत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा है कि राहुल गांधी केवल ट्विटर पर ही एक्टिव रहते हैं।

संजय राउत ने अपने संपादकीय में लिखा, ‘कल हमारी पार्टी का 55वां स्थापना दिवस था। मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे लोगों के लिए कहा कि अगर वे ऐसा करेंगे तो फिर हम क्या करेंगे? क्या हम बैठे रहेंगे? जो अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें लड़ने दीजिए। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को भी सलाह है कि वो केवल ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना तक ही सीमित ना रहें, बल्कि जमीन पर उतरें। राहुल गांधी को विपक्ष के सभी नेताओं को साथ लाने की कोशिश करनी चाहिए।’

इससे पहले सोमवार को संजय राउत ने भाजपा पर हमला बोला। संजय राउत ने कहा, ‘भाजपा के नेता महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में फूट डालना चाहते हैं। भाजपा की कोशिश है कि किसी भी तरह से इस गठबंधन के दलों के बीच विवाद हो, लेकिन उनकी ये कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। महाराष्ट्र सरकार अपने पांच साल पूरे करेगी। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एकजुट हैं और महाराष्ट्र सरकार को पूरे पांच साल चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here