राजधानी दिल्ली के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक आईटीओ में टनल प्रोजेक्ट का काम पूरा हो गया। टनल का उद्घाटन खुद पीएम मोदी ने किया। दिल्ली में इस टनल के कारण दिल्ली और एनसीआर के लाखों को लोगों जान से राहत मिलेगी। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी बातों ही बातों में दिल्ली सरकार को लपेट लिया। उन्होंने अपने भाषण में बिना किसी नेता और पार्टी का जिक्र किए बिना राजनीतिक व्यंग्य रूपी बाण चलाए। दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं और इसके साथ ही राजेंद्र नगर विधानसभा सीट में उपचुनाव भी होने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष मुझे डिफेंस कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण का भी अवसर मिला था। हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं।
पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार पर एक और व्यंग्य बाण चलाया। उन्होंने कहा कि आज इस टनल से लोगों का टाइम, पैसा, ईंधन सब कुछ बचेगा। उदाहरण की तौर पर उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसी को दो रूपये देती है तो इसकी खूब चर्चा की जाती है, हेडलाइंस बन जाती है। मगर अगर कोई सरकार ऐसा काम कर दे जिससे 200 रूपये का पेट्रोल बच जाता है इसकी चर्चा नहीं होती है। पीएम मोदी का इशारा दिल्ली सरकार की फ्री स्कीमों पर था। दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है।
पीएम ने कहा कि ‘दशकों पहले भारत की प्रगति को, भारतीयों के सामर्थ्य, भारत के प्रॉडक्ट्स, हमारी संस्कृति को शोकेस करने के लिए प्रगति मैदान का निर्माण हुआ था। तबसे भारत बदल गया, भारत का सामर्थ्य बदल गया, जरूरतें कई गुणा बढ़ गईं, लेकिन प्रगति मैदान की ज्यादा प्रगति नहीं हुई।’ पीएम ने मेट्रो नेटवर्क की तारीफ करते हुए कहा कि ‘दिल्ली-NCR में बढ़ते मेट्रो के नेटवर्क की वजह से अब हजारों गाड़ियां सड़कों पर कम चल रही हैं। इससे भी प्रदूषण को कम करने में बहुत मदद मिली है। ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल से भी दिल्ली को मदद मिली है।’