प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर होने वाली सालाना उर्स के लिए चादर भिजवाई है। पीएम ने शुक्रवार को चादर सौंपी, जिसे आने वाले दिनों में दरगाह पर चढ़ाई जाएगी। बाद में पीएम ने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर भी साझा की। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे।
मोदी इससे पहले भी दरगाह के लिए चादर भेज चुके हैं। प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनका स्वागत और सम्मान किया गया और उन्होंने देश में शांति और एकता बने रहने की कामना भी की।
कहते हैं कि अजमेर शरीफ दरगाह पर जो भी जाता है उसकी मुराद कभी अधूरी नहीं रहती। यहां हर धर्म के व्यक्ति जाते हैं। यही नहीं इस दरगाह पर देश के बड़े राजनीतिज्ञों से लेकर सेलीब्रिटीज तक जाते हैं। यहां पर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार है।