सरकार का रिमोट मेरे हाथ में नहीं-शरद पवार एनसीपी सुप्रीमो

0
504
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि राज्य की महाविकास आघाडी का रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में नहीं है। लेकिन उन्होंने दावा किया कि यह सरकार पांच साल चलेगी और इसमें कोई अड़चन नहीं आएगी। वे एक मराठी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पवार ने कहा कि फिलहाल राज्य में तीन दलों की सरकार है। मुझे इस सरकार को लेकर कोई शंका नहीं है। सरकार का नेतृत्व जिस हाथ में है, वे सभी को साथ लेकर चल रहे हैं और वे दूसरे के काम में हस्तक्षेप नहीं करते।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख पवार ने कहा कि शिवसेना से हमारा कभी भी संपर्क नहीं रहा, लेकिन दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के साथ एक मित्र के रूप में अच्छा संबंध रहा। उन्होंने कोई बात कही, तो उसे पूरा किया।

शरद पवार ने कहा, यह कहना गलत है कि इस सरकार का रिमोट कंट्रोल मेरे हाथ में है। एक बार खड़ा होने और सब कुछ ठीक तरीके से चलने के बाद मैं दूर हो गया। अगर जरूरत पड़ी, मदद मांगी तो मैं हूं। मैने यह निर्णय लिया है कि इससे अधिक सरकार से संबंध नहीं रखना है।

पवार ने कहा कि कांग्रेस के निर्णय दिल्ली में होते हैं, लेकिन कांग्रेस ने निर्णय लेने के तरीके को बदला है और कांग्रेस की भूमिका सहयोग करने और सरकार बचाए रखने की है। शरद पवार ने माना कि इस सरकार ने पुरानी सरकार के कई निर्णय बदले हैं, लेकिन लगता नहीं कि इससे राज्य पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here