जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप स्थित एक गांव में पाकिस्तान के सैनिकों ने शुक्रवार को गोले बरसाए. इस गोलाबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने जिले के शाहपुर और करनी इलाकों में गांवो औंर अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने गांवों को निशाना बनाने के लिये 120-एमएम के मोर्टार इस्तेमाल किये. उन्होंने कहा कि इस गोलाबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने मुहंतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. आखिरी खबर मिलने तक गोलीबारी जारी थी.
गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने के 8 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया था और बिना किसी उकसावे के सीमावर्ती गांवों एवं चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलियां चलायीं थी एवं गोलाबारी की थी. इस दौरान एक सैनिक शहीद हो गया था और तीन अन्य घायल हो गए थे. सेना के प्रवक्ता के अनुसार भारतीय सेना (Indain Army) ने इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया था.