भाजपा नेताओं को लगता है कि रोहिंग्या हैं तो उन्हें इसके बारे में सूचना देनी चाहिए.बिहार में जातिगत जनगणना की घोषणा के साथ ही रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए का मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. भाजपा ने बिहार में रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशियों का मसला उठाया. अब सहयोगी जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने इस मसले पर बीजेपी को चुनौती दे डाली है. गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि बिहार में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसके बावजूद यदि भाजपा नेताओं को लगता है कि भारत में रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशी हैं और इसकी जानकारी उनके पास है तो देशहित में उन्हें इसकी सूचना देनी चाहिए.गुलाम रसूल ने कहा कि यह सीधे-सीधे देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है. जेडीयू के विधानपार्षद ने कहा कि अभी तक बिहार में रोहिंग्या मुसलमान के होने का मामला सामने नहीं आया है.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार किया है. बिहार बीजेपी के प्रमुख ने कहा था कि बिहार में रोहिंग्या मुसलमान और अवैध बांग्लादेशी गैरकानूनी तरीके से रहते हैं. जदयू नेता ने कहा कि बिहार में रोहिंग्या या फिर बांग्लादेशी घुसपैठिए नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी बीजेपी नेताओं को लगता है की ऐसा है और इसकी जानकारी उनके पास है तो देशहित में उन्हें यह सूचना देनी चाहिए. जेडीयू नेता ने कहा कि यह सीधे-सीधे देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है. गुलाम रसूल ने आगे कहा कि अभी तक बिहार में रोहिंग्या मुसलमान का मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बहुसंख्यक समाज को अल्पसंख्यक का भय दिखाकर डराने की कोशिश की जा रही है. यह ठीक नहीं है.
JDU MLC ग़ुलाम रसूल के बयान पर मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग को कुछ भी बोलने की आदत हो जाती है. बिहार में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या रहते हैं और हमारे प्रदेश अध्यक्ष (संजय जायसवाल) बिल्कुल सही कह रहे हैं. नीरज कुमार बबलू दावा किया कि वह पूरे सबूत के साथ कहते हैं कि उनके इलाक़े सुपौल में इसकी तस्वीर साफ़-साफ़ दिखी थी. कोरोना के समय नेपाल से भी कुछ लोग अवैध तरीक़े से रह रहे थे. जब इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई तब उनलोगों को वापस भेजा गया.