नकल रूपी दानव को तभी खत्म किया जा सकता है जब आप एकजुट इसके विरूद्ध खड़े होंगे-डॉ. जगबीर सिंह, अध्यक्ष भिवानी बोर्ड

0
227

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने 3 मार्च, 2020 से आरम्भ होने वाली बोर्ड की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) मार्च-2020 परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं और परीक्षाओं की गरिमा व पवित्रता बनाए रखने के लिए बोर्ड, शिक्षा विभाग, राज्य प्रशासन व पुलिस भी पूरी तरह से लामबद्ध है।

        बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद ने संयुक्त रूप से आज भिवानी में बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

        उन्होंने प्रदेश के परीक्षार्थियों, अभिभावकों एवं पंचायतों से नकल-रहित परीक्षाओं का सफल संचालन करवाने में सक्रिय सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि नकल रूपी दानव को तभी खत्म किया जा सकता है जब आप एकजुट इसके विरूद्ध खड़े होंगे। ये बच्चों के भविष्य की नींव हैं, जिसे आप सभी के सहयोग से तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नकल के सहारे कच्ची नींव खड़ी होगी जो जल्दी ही टूट जाएगी। हम सभी को मिलकर पक्की नींव बनानी है। अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाना है।

        उन्होंने प्रदेश के शिक्षक वर्ग एवं परीक्षा ड्यूटी पर तैनात अमले से परीक्षाओं की शुचिता व विश्वसनीयता बरकरार रखने में अपनी अहम भूमिका अदा करने कर आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वे अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन पूर्ण सत्यनिष्ठा से करें और राष्ट्र-निर्माता के रूप में परीक्षाओं का सुव्यवस्थित ढंग से संचालन करवाकर शिक्षा क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दें।

        उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च, 2020 को सम्पन्न होंगी। परीक्षाओं में 7 लाख 41 हजार 460 परीक्षार्थी प्रदेशभर में 1685 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। सभी परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12:30 बजे से सायं 3:30बजे तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का संचालन 327 प्रभावी उडऩदस्तों की निगरानी में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में गठित 1685 परीक्षा केंद्रों में से 413 परीक्षा केंद्र संवेदनशील/अतिसंवेदनशील हैं। इस वर्ष 80 नए परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाओं में 28,580 सुपरवाइजर, उप-केन्द्र अधीक्षक, आब्जर्वर एवं 1,685 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

        बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इन परीक्षाओं में 7,41,460 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सैकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) के 3,61,329 परीक्षार्थी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) के 2,32,157 परीक्षार्थी तथा मुक्त विद्यालय के सैकेण्डरी (फ्रैश/रि-अपीयर) के 89,423 परीक्षार्थी एवं सीनियर सैकेण्डरी (फ्रैश/रि-अपीयर) के 58,551 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) के कुल 3,47,809 परीक्षार्थियों में 1,55,743 छात्राएं व 1,92,066 छात्र तथा सैकेण्डरी (रि-अपीयर) के 13,520 परीक्षार्थियों में 5,373 छात्राएं व 8,147 छात्र शामिल हैं। इसीप्रकार, सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) के कुल 2,15,513 परीक्षार्थियों में 1,00,729 छात्राएं व 1,14,784 छात्र तथा सीनियर सैकेण्डरी (रि-अपीयर) के 16,644 परीक्षार्थियों में 3,702 छात्राएं व 12,942 छात्र शामिल हैं।

        हरियाणा मुक्त विद्यालय से सम्बन्धित जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (फ्रैश) के कुल 22,461 परीक्षार्थियों में 6,933 छात्राएं, 15,527 छात्र व 01 ट्रांसजेंडर तथा सैकेण्डरी (रि-अपीयर) के कुल 66,962 परीक्षार्थियों में 26,695 छात्राएं व 40,267 छात्र शामिल हैं। इसीप्रकार, सीनियर सैकेण्डरी (फ्रैश) के कुल 32,853 परीक्षार्थियों में 10,528 छात्राएं एवं 22,325 छात्र तथा सीनियर सैकेण्डरी (रि-अपीयर) के कुल 25,698 परीक्षार्थियों में 7,619 छात्राएं व 18,079 छात्र शामिल हैं।

        उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों पर बाह्यï हस्ताक्षेप रोकने, पुलिस बल तैनात करने एवं परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा-144 लागू करने हेतु राज्य के मुख्य सचिव, गृह-विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, राज्य पुलिस महानिदेशक तथा सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों से पूर्ण सहयोग का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 327 फलाईंग स्कवैड परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे। इनमें बोर्ड अध्यक्ष का 01, बोर्ड सचिव का 01, बोर्ड अध्यक्ष के 69 विशेष उडऩदस्ते (जिला/उप-मण्डल स्तर पर), बोर्ड सचिव के 22 विशेष उडऩदस्तों के अतिरिक्त 22 जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ते, 47 उप-मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ते, 21 रैपिड एक्शन फोर्स उडऩदस्ते, 21 एस.टी.एफ. उडऩदस्ते एवं 7 नियंत्रण कक्ष उडऩदस्ते गठित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 22 जिला उपायुक्त उडऩदस्ते, 70 उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)उडऩदस्ते, 22 जिला शिक्षा अधिकारी उडऩदस्ते और उप-सचिव (संचालन) व सहायक सचिव (संचालन) का एक-एक उडऩदस्ता भी गठित किया गया है जोकि परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे।

        उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के दौरान केंद्रों की मॉनिटरिंग करने के लिए प्रदेश में सात कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जोकि अम्बाला,रोहतक, गुडग़ांव, फतेहाबाद, करनाल, पलवल तथा बोर्ड मुख्यालय भिवानी में स्थापित किए गए हैं। इन कंट्रोल रूम पर बोर्ड के अधिकारी अपने कंट्रोल रूम के अन्र्तगत आने वाले परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं के संचालन की मॉनिटरिंग करेंगे।

        उन्होंने बताया कि भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम का वाटसएप नं. 8816840349 तथा दूरभाष नं.01664-254601, 254603 एवं 254604 है। अम्बाला स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 0171-2441317, फतेहाबाद का दूरभाष नं. 01667-226230, रोहतक का दूरभाष नं. 01262-271425, करनाल का दूरभाष नं. 0184-2251001, पलवल का दूरभाष नं. 01275-251874 तथा गुरुग्राम का दूरभाष नं. 0124-2339230 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here