दिल्ली में हिंसा भले ही थमी हुई नजर आ रही है, लेकिन अब भी स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों से अभी तक मिल रही लाशें लोगों के रोंगटे खड़े कर रही है। रविवार को गोकुलपुरी इलाके से तीन और शव बरामद किए गए। इस तरह अब इस हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 45 हो गया है। (Amar Ujala)
पहले सुबह 11 बजे एक शव मिला, जिसके बाद दोपहर तक पुलिस अधिकारियों ने कुल तीन शवों के मिलने की पुष्टि की। बताया गया कि गोकुलपुरी नाले से एक और भागिरथी नाले से दो शव बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों नाले से बाहर निकाला और जांच शुरू की। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस व्यक्ति की दिल्ली हिंसा के दौरान मौत हुई या उसके पीछे कोई और वजह है। फिलहाल पुलिस इस पहलू की जांच में लगी हुई है।
वहीं उत्तरपूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल नियमित रूप से स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उत्तरपूर्वी जिले के सभी इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हैं। हम लोग स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास पैदा का प्रयास कर रहे हैं।