चीन में कोरोना वायरस के कारण 57 और लोगों की मौत के साथ ही इस विषाणु की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है. एक खबर के मुताबिक चीन स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इसके 17,205 मामलों की पुष्टि की. 2,296 लोगों की हालत गंभीर बनी है. इस बीच कोरोना से लड़ने के लिए चीन ने 10 दिनों के भीतर 1000 बेड वाला अस्पताल बनाकर तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अगले दो दिन में यहां इलाज होना शुरू हो जाएगा. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि दो फरवरी को कोरोना वायरस के 2,829 नए मामले सामने आए हैं. आयोग ने बताया कि रविवार को जिन 57 लोगों की जान गई उनमें से 56 हुबई प्रांत के थे. इस संक्रमण से सर्वाधिक लोगों की मौत हुबेई प्रांत में ही हुई है. इसकी राजधानी वुहान में दिसम्बर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और अब यह दुनिया भर में फैल गया है. भारत सहित तमाम देशों में इसके नए-नए मामले सामने आने लगे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे वैश्विक आपातस्थिति घोषित कर चुका है..