भारत द्वारा डेबी अब्राहम सांसद का निर्वासन वास्तव में आवश्यक था क्योंकि वह पाक की प्रॉक्सी हैं- अभिषेक मनु सिंघवी

0
342

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को लेबर पार्टी की ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स को दिल्ली हवाई अड्डे से वापस भेजने के फैसले पर सरकार का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम जरूरी था क्योंकि वह पाकिस्तान की प्रॉक्सी हैं। अब्राहम्स को सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे से बाहर नहीं आने दिया गया था। वह दुबई से भारत आई थीं।

अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत द्वारा डेबी अब्राहम का निर्वासन वास्तव में आवश्यक था क्योंकि वह केवल सांसद नहीं हैं बल्कि पाक की प्रॉक्सी भी हैं। उन्हें पाकिस्तान सरकार और आईएसआई के साथ संबंध रखने के लिए जाना जाता है। भारत की संप्रभुता पर हमला करने की कोशिश करने वाले हर प्रयास को नाकाम किया जाना चाहिए।’
सिंघवी का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब उनकी पार्टी के साथी नेता शशि थरूर ने डेबी को हवाई अड्डे पर रोकने के सरकार के फैसले का विरोध किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ”यदि कश्मीर में सबकुछ ठीक है तो क्या सरकार को आलोचकों को इस स्थिति का गवाह बनने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए ताकि वे अपने डर को दूर कर सकें? केवल एमईपी और राजदूतों के प्रतिनिधिमंडलों को घुमाने की बजाए क्या इस विषय पर संसदीय समूह की मुखिया को भेजा जाना क्या फायदेमंद नहीं होता?’

अब्राहम्स कश्मीर पर एक संसदीय समूह की अध्यक्षता करती हैं उन्हें सोमवार को भारत में प्रवेश की इजाजत न देते हुए नई दिल्ली हवाई अड्डे से बाहर नहीं आने दिया गया था। इसपर सरकार का कहना है कि उन्हें सूचित कर दिया गया था कि उनका ई वीजा रद्द कर दिया गया है। वहीं सांसद का कहना था कि उनके पास अक्तूबर 2020 तक के लिए वैध ई-वीजा है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि उन्हें वीजा रद्द होने की जानकारी दी गई थी इसके बावजूद उन्होंने भारत आने का फैसला लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here