Union Budget 2020: मोदी सरकार (Modi government) ने आज यानी 1 फरवरी 2020 को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट (Union Budget 2020) पेश किया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपना दूसरा आम बजट पेश किया. इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra singh Hooda) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. हुड्डा ने कहा कि यह बजट आंकड़ों का खेल है और ये दिशाहीन बजट हैं.
वहीं देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जा रहे बजट को लेकर हरियाणा के व्यापारी वर्ग नाराज दिखाई दे रहे हैं तो वही खेती-बाड़ी करने वाले किसान इस बजट को लेकर काफी खुश हैं. वहीं बजट पर को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम का बयान आया है न्यूज़ 18 से बातचीत में हुड्डा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को निराशाजनक बताया.