देश में सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लागू करके दिखाए- भीम आर्मी

0
653

नागरिकता संशोन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध जारी है। अलग-अलग हिस्‍सों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को केंद्र सरकार को चुनौती दे दी है। उन्‍होंने कहा है कि वह देश में सीएए, एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्‍टर) और एनआरसी (राष्‍ट्रीय नागरिकता पंजी) को लागू करके दिखाए। चंद्रशेखर आजाद ने उत्तराखंड के देहरादून में सीएए और एनपीआर के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में बोल रहे थे। आपको बता दें कि सीएए देश में पहले ही लागू किया जा चुका है

देहरादून में जारी धरने को अपना समर्थन देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने आगामी 23 फरवरी को भारत बंद का भी ऐलान किया। बता दें, सीएए के विरोध में मुस्लिम संगठनों के आह्वान पर मुस्लिम समाज के लोग विगत 27 जनवरी से परेड़ ग्राउंड में धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोग वहां अपना समर्थन देने पहुंच रहे हैं। बुधवार को भीम आर्मी के चंद्रशेखर भी समर्थकों के साथ परेड ग्राउंड पहुंचे और अपना समर्थन दिया।

चंद्रशेखर ने कहा कि पूरे दुनिया में आज भारत में थोपे जा रहे सीएए कानून की चर्चा हो रही है। पूरी दुनिया मुस्लिम समाज को देख रही है। देश की जनता धर्म के आधार पर आधारित इस काले कानून को बर्दाश्त नहीं करेगी। जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने देश की एकता और अखंडता के साथ ही संविधान को बचाने की शपथ भी उपस्थित लोगों को दिलाई। साथ ही उन्होंने आगामी 23 फरवरी को सीएए के विरोध में भारत बंद का ऐलान भी किया। इस दौरान जावेद खान, इलियास खान, रजिया वेग, नजमा खान, रईस अहमद, वसीम अहमद, दानिश कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here