केंद्रीय गृह मंत्री ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सरकारी स्कूलों की खराब स्थिति को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- दिल्ली के भाजपा के सांसदों ने विभिन्न स्कूलों का दौरा किया और केजरीवाल के स्कूली शिक्षा के क्रांति के दावों की पोल खोल दी। उन्होंने ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल जी, आपने मुझे सरकारी स्कूलों का दौरा करने को कहा था। दिल्ली के आठ सांसदों ने वहां का दौरा भी किया और स्थिति देखी। जमीनी हकीकत देखकर आपके क्रांति करने के दावों की पोल खुल गई। अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा।”
गृह मंत्री अमित शाह ने एक वीडियो भी पोस्ट कि या जिसमें राज्यसभा सांसद विजय गोयल समेत सभी सांसदों को स्कूलों का दौरा करते हुए देखा गया। इन सांसदों में गोयल के अलावा, डॉ. हर्षवर्द्धन, प्रवेश साहिब सिंह, मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर, हंसराज हंस, मनोज तिवारी और रमेश बिधुड़ी शामिल रहे। इससे पहले, सोमवार को प्रवेश सिंह ने मटियाला के स्कूल का दौरा करने के बाद कहा था कि सरकारी स्कूलों के विश्व स्तरीय बनने का दावा बिल्कुल गलत है। वे कुछ पत्रकारों को भी लेकर गए थे और उन्हें वहां की जर्जर ईमारत को दिखाया था।
शाह द्वारा जारी वीडियो की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल अमित शाह को चैलेंज देते दिख रहे हैं। केजरीवाल कह रहे हैं, “मैं अमित शाह जी को आमंत्रण देता हूं, आपको मैं दिल्ली के स्कूलों में ले कर चलता हूं और दिल्ली के स्कूल दिखाता हूं। इसके बाद वीडियो में अलग-अलग सांसद सरकारी स्कूलों का हाल दिखा रहे हैं। इनमें सर्वोदय बाल विद्यालय समेत अन्य स्कूलों की फुटेज दिखाई गई है। वीडियो में कहीं पर बच्चे बाहर पढ़ रहे हैं तो कुछ स्कूलों की छत टूटी हुई है। प्रवेश वर्मा की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि इस छत से पानी टपक रहा है, क्या यही शिक्षा की क्रांति है। कुछ स्कूलों में टीचर ना होने की शिकायत भी की गई है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से 67 सीटों पर कब्जा किया था।