देश के नव निर्माण में सैनी समाज का योगदान सराहनीय रहा है-मनोहर लाल मुख्यमंत्री, हरियाणा

0
555

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में और आजादी के बाद देश के नव निर्माण में सैनी समाज का योगदान सराहनीय रहा है। सैनी समाज का इतिहास जितना गौरवशाली और महान है, उतना ही यह प्राचीन भी है। इस समाज के लोग सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपनी महान परम्परा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। सरकार इन महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर आम आदमी के लिए ही कार्य कर रही है तथा यह सरकार सता भोगने की बजाए समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रयासरत है।

        मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज कुरूक्षेत्र में सैनी समाज सभा द्वारा आयोजित पहले राज्य स्तरीय महाराजा शूरसैनी जयंती समारोह में बोल रहे थे।

        इससे पहले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सैनी समाज सभा द्वारा करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बहुमंजिला महात्मा ज्योतिबा फुले ब्लाक का उदघाटन किया। सैनी समाज सभा द्वारा आयोजित पहले प्रदेश स्तरीय महाराजा शूरसैनी जयंती समारोह में महाराजा शूरसैनी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शंखनाद की ध्वनि के बीच कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

        मुख्यमंत्री ने महाराजा शूरसैनी जयंती की प्रदेशवासियों की बधाई देते हुए कहा कि सैनी समाज की मांगों को पूरा करते हुए क्रिमीलेयर में सबसे पहले 25 हजार रुपए आय वाले लोगों को फायदा दिया जाएगा, इसके उपरांत 50 हजार रुपए तक की आय वाले को फायदा दिया जाएगा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की शर्तों को पूरा करने पर सैनी समाज सभा को छात्रावास और पुस्तकालय के लिए एक प्लाट दिलवाने की कोशिश की जाएगी, एससी एवं बीसी के बैकलॉग को सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है, अगर कुछ रह गया है तो बाकी बैकलॉग को इस वर्ष पूरा कर दिया जाएगा, शर्तो का आंकलन करने के उपरांत सैनी पब्लिक स्कूल में नर्सिंग कालेज खोला जाएगा।

        मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सैनी समाज बहादुर समाज है। इस समाज की सत्य और अहिंसा की महान परम्पराएं हैं तथा आपके पूर्वजों ने दया, धर्म और त्याग के ऊंचे आदर्श कायम किये हैं। इस समाज की एक बड़ी आबादी महाभारत के समय से ही जब महाराज कुरु ने कुरुक्षेत्र में हल चलाकर खेती की प्रधानता को स्वीकार किया था, खेती-बाड़ी और उससे सम्बन्धित उद्योग-धंधों से जुड़ी रही है। इस समाज ने देश को बड़े-बड़े वीर योद्धा, बड़े कलाकार, बड़े विद्धान और अनेक खेल प्रतिभाएं दी हैं। देश की आजादी के आंदोलन में और आजादी के बाद देश के नव-निर्माण में सैनी समाज का योगदान प्रशंसनीय है। हरियाणा में आप द्वारा चलाई जा रही संस्थाओं ने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। आज हम जिस आधुनिक और विकसित हरियाणा को देख रहे हैं, उसको बनाने में इन संस्थाओं ने भी कड़ी मेहनत की है। इसलिए उनके मन में सैनी समाज के प्रति हमेशा उतना ही प्यार-महोब्बत और आदर की भावना रही है।

        उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की हमेशा प्रयास रहा है कि सभी बिरादरी, जातियों के लोग आगे बढ़ें, सभी का उत्थान हो, सभी को समाज में बराबर के हक मिलें। इस दिशा में सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रहे हैं। सबके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलम्बन सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं। इसी लक्ष्य को सामने रखकर वित्तमंत्री होने के नाते दो महीने लगातार बजट को लेकर तमाम लोगों से चर्चा की गई और समाज की तकलीफों को दूर करने के लिए एक ऐतिहासिक बजट को पेश किया गया है।

        भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, पूर्व सांसद कैलाशों सैनी, कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी और सैनी समाज सभा कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष गुरनाम सिंह सैनी ने भी संबोधित किया।

        इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सांसद नायब सिंह सैनी, कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, रादौर के विधायक डा. बिशन लाल सैनी, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, शाहबाद के विधायक रामकरण काला, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व मंत्री हरी सिंह सैनी, बलबीर सैनी, अतर सिंह सैनी, पूर्व विधायक साहब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव एवं पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज, चेयरमैन डा. ऋषिपाल सैनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सैनी, सैनी समाज सभा कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष गुरनाम सिंह सैनी, आल इंडिया सैनी समाज दिल्ली के प्रधान दिलबाग सैनी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here