प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बिलासपुर में 207.46 लाख रूपये की लागत से तथा सढ़ौरा में 236.02 लाख रूपये की लागत से बनाए गए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के दो विश्राम गृहों का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के उपरांत उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया तथा पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया और उप मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को अपने करकमलों से सम्मानित किया।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं सभी जेजेपी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं और आज सरकार एक-एक व्यक्ति को सुविधा देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूल में बदलने के कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में आगामी एक अप्रैल से पहली कक्षा से अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश के 43 खण्डों में मोबाईल डिस्पैंसरियां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया यह मोबाईल डिस्पैसरियां गाड़ियों में स्थापित होंगी जो एक गांव से दूसरे गांव में जाकर घर द्वार पर ही लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कर डाक्टरों द्वारा नि:शुल्क दवाईयां लोगों को प्रदान की जाएंगी।
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए एक बेहतरीन बजट पेश किया है और इस बजट में ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए पंचायती राज विभाग व कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कृषि विभाग के लिए ज्यादा बजट का प्रावधान किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर विकास हो सके व किसानों एवं खेती हर मजदूरों की दशा बेहतर बन सके। उन्होंने सभी से अपील की है कि 23 मार्च को पानीपत जिला के इसराना में जेजेपी संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला का जन्म दिवस समारोह है। अत: सभी कार्यकर्ता इसराना में भारी संख्या में पहुंचकर उनके जन्म दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएं।
उद्घाटन किए गए बिलासपुर के विश्राम गृह का कुल कवर्ड ऐरिया 12250.00 वर्ग फिट है और इसमें भूतल पर दो कमरें अतिरिक्त रूप से 6 कमरें, एक लिविंग रूम व लॉज का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार सढ़ौरा के विश्राम गृह का कुल कवर्ड ऐरिया 11865.00 वर्ग फिट है और इसमें 6 बैड रूम, एक लिविंग रूम व लॉज का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, जेजेपी की प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता कुसम शेरवाल, जेजेपी नेता अशोक शेरवाल, जेजेपी के कार्यकारणी सदस्य राजकुमार सैनी, रमेश कुमार काम्बोज, जेजेपी के जिलाध्यक्ष मांगेराम गुदियाना, उपाध्यक्ष संजीव संधू रत्तूवाला, बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहूजा,डीएसपी आशीष चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक, तहसीलदार तरूण सोहता, लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) नारायणगढ़ के कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार, जेई कर्ण सिंह सहित अन्य अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पुलिस की टुकड़ी ने उपमुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ आनर भी दिया।