दिल्ली (Delhi Violence) में हिंदू परिवारों ने मुस्लिम की दुकानें जलने से बचाई

0
423

उत्तर-पूर्वी दिल्ली (Delhi Violence) में हुई हिंसा के बाद अब धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है. इस हिंसा की दर्दनाक कहानियां भी धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. यमुना विहार में दंगाइयों ने एक कोचिंग सेंटर को आग के हवाले कर दिया था. उस समय कोचिंग में 50 बच्चे मौजूद थे. कोचिंग सेंटर के मालिक विनोद जोशी ने बताया कि दंगाइयों ने दोनों ओर के गेट पर आग लगा दी थी. बच्चे अंदर थे. आग फैलती गई. किसी तरह से आसपास की मदद लेकर सबको सुरक्षित निकाला. विनोद कहते हैं कि कभी सोचा नहीं था कि ऐसा होगा. अब भी डर लगता है.

शिव विहार से करीब 300 मीटर की दूरी पर जौहरीपुर इलाका है. यहां हिंदू परिवारों ने मुस्लिमों की दुकानें जलने से बचाईं. उन्होंने हिंसा की खबरें मिलने के बाद उनकी दुकानों के बोर्ड उतार दिए थे ताकि पता न चल पाए कि यह मुस्लिमों की दुकानें हैं. शिव विहार के चमन पार्क इलाके में दंगाइयों ने बिल्किस बानो की दुकान और मकान को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि किसी तरह उनके परिवार ने अपनी जान बचाई.

वहीं इंदिरा विहार के एक मुस्लिम बाहुल्य इलाके में 3-4 हिंदू परिवार रहते हैं. वहां शिव मंदिर भी है. मुस्लिमों ने न मंदिर को कुछ होने दिया और न ही हिंदू परिवारों को. बताते चलें कि शिव विहार के सैकड़ों मुस्लिम परिवार इंदिरा विहार में बीते चार दिनों से शरण लिए हुए हैं. महिलाओं ने कहा कि अब अपने घर जाने में भी डर लग रहा है. महिलाएं कलमा पढ़ रही हैं. वह कहती हैं कि पुलिस और सरकार से उम्मीद नहीं रही. अल्लाह से दुआ कर रहे हैं. अब सब वही बेहतर करेंगे. हिंसा प्रभावित इलाकों में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की टीम मेडिकल हेल्प पहुंचा रही है. लोग उनसे इलाज करवा रहे हैं.

दिल्ली हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा में घायल हुए करीब 300 लोग जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं. हिंसा के बाद से कई लोग लापता हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) गुमशुदा लोगों की तलाश में जुटी है. इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल (Ratan Lal) और खुफिया विभाग के कर्मचारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की भी मौत हो गई. रतनलाल को शहीद का दर्जा दिया गया है और अंकित के परिजन इसकी मांग कर रहे हैं. शनिवार को पश्चिम दिल्ली से लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने रतनलाल और अंकित के परिवार को अपनी एक-एक महीने की सैलरी देने का ऐलान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here