ट्रंप भगवान हैं क्या जो 70 लाख लोग उनका स्वागत करेंगे-अधीर रंजन

0
380
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ट्रंप अपना हित साधने के लिए भारत आ रहे हैं। ट्रंप भारत का हित नहीं देखेंगे। 70 लाख लोगों द्वारा ट्रंप के स्वागत करने की बात पर अधीर रंजन ने कहा कि ट्रंप भगवान हैं क्या, हमारे लिए तो वो अमेरिका के राष्ट्रपति हैं। तो फिर इनके लिए 70 लाख लोगों को खड़ा करने की क्या जरूरत है?  गौरतलब है कि भारत दौरे से पहले ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करता हूं। पीएम मोदी ने मुझे बताया कि हवाई अड्डे और स्टेडियम के बीच 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है।
समाचार एजेंसी एनआई से बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, अमेरिका के बाजार में वह हमें नहीं जाने देना चाहते हैं, इसलिए अमेरिका ने ट्रेड डील नहीं करने का एलान किया है। यही वजह है कि उन्होंने एलान कर दिया है कि भारत विकसित हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका का तर्क है कि हम भी राजा हैं तुम भी राजा हो तो हमसे क्या मांग रहे हो? ट्रंप की कोशिश है कि अमेरिका भारत में ज्यादा से ज्यादा माल बेचे। सामने चुनाव हैं, मोदी जी को सामने रखकर वो भारतीय समुदाय का ज्यादा से ज्यादा वोट लेना चाहते हैं।’

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की हिंदू आतंकवाद वाली टिप्पणी ‘कांग्रेस ने मुंबई हमले को हिंदू आतंकवाद की झूठे बोगी के रूप में उठाने की कोशिश की’ पर अधीर रंजन ने कहा कि जब ‘हिंदू आतंक’ शब्द गढ़ा गया, तो इसकी एक अलग पृष्ठभूमि थी। मक्का मस्जिद में विस्फोट हुआ था तो प्रज्ञा ठाकुर और अन्य को तब गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here