गांधी के बहाने कांग्रेस घेरेगी संघ को

0
597

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश की राजनीति को गर्म कर दिया है। महात्मा गांधी की पुणयतिथि के बहाने पार्टी ने आरएसएस को घेरने का प्लान बना लिया है।
पार्टी चीफ और राज्यसभा सांसद ने 30 जनवरी को फरीदाबाद में प्रदेश लेवल का कार्यक्रम रखा है। यही नहीं, सभी जिलों में गांधी का बलिदान दिवस मनेगा। पार्टी प्रधान की ओर से जारी किए गए पत्र में साफ लिखा है कि नाथूराम गोडसे ने गांधी की हत्या की थी। कांग्रेस ये आरोप भी लगाती रही है कि गोडसे मूल रूप से आरएसएस बैकग्राउंड से थे। पिछले दिनों इस मुद्दे पर बड़ा बवाल हो चुका है। हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज भी इस मामले में कांग्रेस पर आरोप लगा चुके हैं।
देखिए कांग्रेस प्रधान कुमारी शैलजा द्वारा ज़ारी किए गए पत्र में क्या लिखा है। यह पत्र सीएलपी लीडर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सभी एमएलए, पार्टी के प्रदेश, ज़िले और ब्लॉक लेवल के नेताओं को भी भेजा गया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की राजनीति में बड़ा हंगामा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here