अफगानिस्तान में सिख हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमलों को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान में रह रहे 100 से ज्यादा सिख हिंदुओं को ई-वीजा प्रदान किया है। जानकारी के मुताबिक, इन्हें प्राथमिकता के आधार पर वीजा दिया गया है, जिससे ये अपने वतन वापस लौट सकें। इस ई-वीजा को ऑनलाइन हासिल किया जा सकता है। भारत सरकार की ओर से यह कदम काबुल हमले के बाद उठाया गया है।
दरअसल, शनिवार को काबुल में हथियारबंद बंदूकधारियों ने एक गुरुद्वारे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस हमले में एक सिख सहित दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं सात लोग घायल हो गए थे। वहीं अफगान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक के भरे ट्रक को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक कर बड़ी घटना को नाकाम कर दिया।
आतंकी संगठन की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि यह हमला भारतीय राजनेता द्वारा पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेने के लिए किया गया था। दावा किया गया कि हमले में 50 से ज्यादा हिंदू-सिख व तालिबान सदस्य मारे गए। हालांकि, आधिकारिक बयान में दो लोगों की मौत की बात सामने आई।
काबुल में हुए हमले के बाद भारत इस घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्री एस जयशंकर का हमले के बाद बयान सामने आया है। उन्होंने कहा सभी को इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, हम घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।