तीन दिन बाद आज खुले यस बैंक, ग्राहकों को मिली राहत

0
893

आज बुधवार को यस बैंक के ग्राहकों को राहत मिल गई। लगातार तीन दिन की छुट्टी के बाद आज यस बैंक खुला है। बैंक की देहरादून में तीन शाखाएं हैं। जिनमें आज कैश उपलब्ध है। एटीएम से भी कैश मिल रहा है। इससे ग्राहकों में खुशी की लहर है। तीनों शाखाओं से ग्राहकों को कैश देने के लिए टोकन बांटे गए थे। टोकन के हिसाब से ही कैश दिया जा रहा है।

इससे पहले यस बैंक के ग्राहक सोमवार को पैसा निकालने की उम्मीद में दूसरे बैंकों के एटीएम पहुंचे, लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लगी थी। किसी भी बैंक के एटीएम से यस बैंक के ग्राहकों का कैश नहीं निकल पाया। राजपुर रोड निवासी अंकित ने कहा कि इस बार यस बैंक की वजह से उनकी होली फीकी हो गई है।

यस बैंक के ग्राहक अपने कार्ड से कहीं शॉपिंग भी नहीं कर पाए। जीएमएस रोड निवासी साक्षी रावत ने बताया कि वह एक मॉल में शॉपिंग करने गईं थी। लेकिन शॉपिंग के लिए कार्ड स्वैप कराया। दो बार कोशिश की लेकिन नाकामी हाथ लगी। नतीजतन उन्हें दूसरे बैंक के कार्ड से पेमेंट करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here